{“_id”:”676aedf4f7e651b96205cb00″,”slug”:”banda-student-hanged-herself-after-talking-to-a-young-man-on-mobile-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Banda: मोबाइल पर युवक से बात करने के बाद छात्रा ने फंदा लगा दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोबाइल पर युवक से बात करने के बाद 10वीं की छात्रा ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। पिता की जानकारी पर पुलिस और फॉरेसिंक की टीम ने घटनास्थल की जांच की। कोतवाली क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी नीतू (16) ने सोमवार की दोपहर घर के कमरे में साड़ी से फंदा लगा लिया। पिता राममिलन ने बताया कि घटना के समय उसकी दादी बिंदी घर के बाहर बैठी थीं। जब वह अंदर गईं तो कमरे के दरवाजे बंद होने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया।
Trending Videos
पड़ोसियों ने उन्हें व पुलिस जानकारी दी। पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। चाचा किशोरी प्रसाद ने बताया कि नीतू की मां का आठ साल पहले निधन हो चुका है। चाचा के मुताबिक, दो-तीन दिन से वह अपनी दादी से अलग कमरे में सो रही थी। उसके पास से मोबाइल फोन भी मिला है। उन्हें शक है कि वह किसी युवक से बात करती थी। युवक ने ही फोन पर उसे आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित किया है।
मोबाइल भी उसी युवक ने दिलाया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नीतू अपने घर की इकलौती संतान थी। वह कस्बे के एक इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा थी। अतर्रा कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया खुदकुशी है। छात्रा किसी से फोन पर बात करती थी। इसको लेकर परिजनों ने डांट दिया था। मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।