न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 28 Aug 2025 12:03 AM IST

Banda: Two smugglers arrested with 22 kg dry ganja worth Rs 4 lakh

पुलिस की गिरफ्त में दोनों गांजा तस्कर
– फोटो : अमर उजाला



चिल्ला पुलिस ने अंतरराज्जीय दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 22 किलो सूखा गांजा बरामद किया है। आरोपी मध्य प्रदेश के रास्ते से गांजे की खेप लाते थे। इसे आसपास के जनपदों में बेचते थे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर ने बताया कि चिल्ला थाना पुलिस ने तिंदवारी मोड़ पर पपरेंदा तिराहे से चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ पंजाबी व संजय सिंह उर्फ मोनू को चार लाख रुपये कीमत के 22 किलो सूखा गांजे के साथ पकड़ लिया। ये आरोपी मध्य प्रदेश के रास्ते से सूखा गांजा की खेप को बांदा लाते थे और आसपास के जनपदों में बेचते थे।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *