न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 12 Jul 2025 08:31 PM IST

Banda: Water started dripping from the roof of the roadways bus running on the route

पानी से भीगने से बचने को रोडवेज बस के अंदर खड़े यात्री
– फोटो : अमर उजाला


loader



झमाझम बारिश के दौरान रूट पर दौड़ रही रोडवेज बस की छत टपकने लगी। यात्री बारिश के पानी से भीगे। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा करते हुए रोडवेज अधिकारियों को जानकारी दी। बाद में दूसरी बस भेजकर यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मामले का वीडियो बनाकर यात्री ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

Trending Videos

मामला शुक्रवार की दोपहर का है। बांदा डिपो की रोडवेज बस नंबर यूपी 90-टी 5374 दोपहर के समय बांदा (मवई बुजुर्ग) से हमीरपुर के लिए रवाना हुई। रोडवेज बस में कीरब 40 यात्री सवार थे। फर्राटा भरती हुई रोडवेज बस सिकहुला गांव के पास ही पहुंची थी, इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। कुछ दूर चलने पर बस की छत से पानी टपकने लगा, इससे यात्री भीग गए। इधर, रोडवेज बस में लगे वाइपर भी जाम थे। चालक को सड़क देख पाने में परेशानी हो रही थी। रोडवेज बस की छत से पानी टकपने पर यात्रियों ने ऐतराज जाहिर किया तो चालक ने बस को गौरीकलां गांव के मजरा कुम्हरिया डेरा के पास बस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा कर दिया। इसके बाद चालक ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मामले की जानकारी दी। एआरएम ने दूसरी बस को मौके पर भेजा और यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया।

बांदा से हमीरपुर जाते समय बस की छत टकपने लगी। बसों को चेक करने के बाद ही रूट पर भेजा जाता है। संबंधित बस को डिपो में खड़ा करा लिया गया है, मरम्मत के बाद ही उसे रूट पर भेजा जाएगा। – मुकेशबाबू गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *