पांच दिवसीय दीपोत्सव के लिए घरों की साफ-सफाई हो चुकी है और सजावट को फाइनल लुक दिया जा रहा है। घरों को आकर्षक ढंग से सजाने के लिए बाजार में उपहारों की विशाल रेंज मौजूद है जिसमें तोरण, रंगोली, लटकन, झूमर, दीया स्टैंड और उरली आदि हैं जो आपके घर को एस्थेटिक लुक देगा।
घर के प्रवेश द्वार पर सजाए जाने वाले तोरण (बंदनवार) में इस बार लक्ष्मी-गणेश फूल-पत्ती, मोती और नगों से आगे बढ़कर एविल आई और खाटू श्याम के चिह्नों वाले बंदनवार लोगों को खूब लुभा रहे हैं। साधारण बंदनवार की शुरुआती कीमत 300 रुपये है।
संजय प्लेस स्थित दुकान संचालक मोहित परमार ने बताया कि फूल-पत्तियों और मोती, एविल आई आदि के काम से तैयार किए गए खूबसूरत बंदनवार लोगों पहली नजर में ही पसंद आ रहे हैं। इनकी कीमत 2500 रुपये से 8000 रुपये के मध्य है। पहली बार लकड़ी पर तैयार किए गए खाटू श्याम के चिह्न वाला धनुष आकार का तोरण भी बाजार में है। इसकी कीमत 8000 से 14000 के बीच है।
ये भी पढ़ें – UP: प्रेमिका की खातिर बच्ची का अपहरण, सूनी गोद भरनी थी…शोएब ने बताया ऐसा सच, सुनकर पुलिस भी हैरान