Bangladesh Home Ministry officer who came to see Taj Mahal in Agra lost her bag at Cantt station

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन
– फोटो : संवाद

विस्तार


आगरा में बांग्लादेश के गृह मंत्रालय में सहायक सचिव सुरैय्या और उनके न्यायाधीश पति नूर मोहसिन दिल्ली से ताजमहल देखने आए थे। कैंट स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर उनका हैंडबैग गुम हो गया। जीआरपी ने बैग तलाश कर सौंप दिया और उन्हें ताजमहल भी दिखवाया।

Trending Videos

जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि दंपती कैंट स्टेशन पर ताज एक्सप्रेस का वापसी का टिकट ले रहे थे। तभी सुरैय्या का हैंडबैग गुम हो गया। इसमें पासपोर्ट के साथ, भारतीय और बांग्लादेश की मुद्रा और अन्य सामान थे। दंपती परेशान हो गए। 

जीआरपी ने रिजर्वेशन काउंटर के सीसीटीवी फुटेज देखे। उस समय टिकट कराने वाले सभी व्यक्तियों का चार्ट रिजर्वेशन काउंटर से लेने के बाद उनके मोबाइलों पर संपर्क किया गया। कुछ घंटे की मेहनत के बाद हैंडबैग मिल गया। विदेशी अफसरों ने बैग मिलने पर जीआरपी की कार्यशैली की सराहना की। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *