सरकारी बैंकों में आज से चार दिन तक कामकाज बंद रहेगा। आज चौथे शनिवार का अवकाश है। इसके बाद रविवार और सोमवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 27 जनवरी को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। अब बुधवार 28 जनवरी से बैंकों में कामकाज सामान्य होगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने लंबित मांगों के समर्थन में 27 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। एसबीआई की घंटाघर शाखा पर सुबह 10 बजे से धरना-प्रदर्शन होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जिला संयोजक व जिला मंत्री प्रदीप चौहान ने कहा है कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर देशभर के बैंक कर्मचारी व अधिकारी संगठनों के आह्वान पर 27 जनवरी को हड़ताल रहेगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में डीएफएस, लेबर कमिश्नर और आईबीए के साथ बैंक प्रबंधनों की बैठक में इस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सका। इसके बाद एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया।
