संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा

Updated Mon, 28 Aug 2023 09:41 AM IST

Devotees will have easy and safe darshan from Banke Bihari Corridor

बांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर एवं घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मध्यस्थता से हल निकालने पर बल दिया। इस मामले में रविवार को सहमति के लिए पक्षों ने बैठक बुलाई है, जिस पर ब्रजवासियों की नजर टिकी है। इस मामले में वादी एवं याचिकाकर्ता के साथ-साथ बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र के व्यापारियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

हाईकोर्ट में बांकेबिहारी कॉरिडोर की अपील

याचिकाकर्ता अनंत शर्मा ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर और उसके आसपास व्याप्त अव्यवस्थाओं के बीच दर्शन करने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए हाईकोर्ट में बांकेबिहारी कॉरिडोर की अपील की गई थी, ताकि श्रद्धालुओें को सहज दर्शन हो सकें। अब इस मामले में न्यायालय और प्रशासन को विचार करना है।

ये भी पढ़ें – Mathura : वृंदावन के बंदरों में पाई गई टीबी की बीमारी, फेफड़ों में मिला संक्रमण, खूंखार हो रहे हैं वानर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *