वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर का हाल ही में खजाना खोला गया। उम्मीद के विपरीत खजाना खाली मिलने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ये मुद्दा हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में भी उठाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 


Banke Bihari temple treasury empty: high-powered committee meeting may decide to investigate on 29 october

बांकेबिहारी मंदिर के खजाने से मिला सामान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


श्रीबांकेबिहारी मंदिर के खाली खजाने का मुद्दा 29 अक्तूबर को हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में गूंजेगा। बैठक में हाईपावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा उच्चस्तरीय जांच कराने का भी निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही बीते 54 वर्षों में आराध्य की सेवार्थ प्रबंध कमेटी को प्राप्त होने वाले आभूषण- शृंगार आदि को सूचीबद्ध करने पर भी विचार किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Trending Videos

श्रीबांकेबिहारी मंदिर में खजाना खुलने की बहु प्रतिक्षित प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। आशा के विपरीत खजाना लगभग पूरी तरह खाली पाए जाने पर कमेटी के सदस्य सेवायत दिनेश गोस्वामी ने जहां 29 अक्तूबर की बैठक में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाए जाने की बात कही है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *