Banke Bihari temple will be decorated with yellow clothes on Nandotsav 2024

बांकेबिहारी मंदिर में भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वृंदावन में 28 अगस्त को नंदोत्सव पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर को पीले रंग के कपड़े से बनी पोशिश (कवर), फूल पत्ती, गुब्बारे आदि से सजाया जाएगा।

Trending Videos

सेवायत इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी के अनुसार नंदोत्सव पर 28 अगस्त को सुबह शृंगार आरती से दोपहर में राजभोग आरती तक मंदिर में उत्साहपूर्वक दधिकांधों उत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत सेवायत जन ठाकुरजी के पास से भक्तों के ऊपर नवजात लल्ला की छीछी स्वरूप हल्दी मिश्रित दही डालकर उन्हें पवित्र करेंगे। उन्होंने बताया कि कृष्णजन्म की प्रसन्नता में सेवायतों व सेवकों द्वारा मंदिर में हर ओर तमाम तरह के उपहार लुटाए जाएंगे, जिन्हें चौक में उपस्थित ब्रजवासी व भक्तजन बटोरेंगे।

बधाई गायन सुन झूम उठे श्रद्धालु

राधामाधव नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत में सोमवार को कथा व्यास रामगोपाल उपाध्याय ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। इस दौरान झांकी भी सजी और महिलाओं ने बधाई गायन किया। यह सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। कथा व्यास ने कहा कि श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही वासुदेव व देवकी की बेड़ियां खुल गईं। कारागार के ताले टूट गए। पहरेदार सो गए। हर ओर आनंद छा गया। कथा व्यास ने कहा कि धरती पर जब-जब अनाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु अवतार लेते हैं। इस अवसर पर पंडित डालचंद्र शर्मा, डाॅक्टर सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *