{“_id”:”67a1b9273da63639cc092fc5″,”slug”:”banned-drugs-wrappers-and-syringes-found-at-lalpur-stadium-varanasi-2025-02-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खतरनाक: जीत की चाह में प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल, वाराणसी के स्टेडियम में फिर मिले रैपर और सिरिंज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लालपुर स्टेडियम में फिर मिले रैपर-सिरिंज – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चांदमारी स्थित बड़ा लालपुर में भीमराव आंबेडकर स्टेडियम के महिला और पुरुष बाथरूम में एक बार फिर प्रतिबंधित दवाएं और इंजेक्शन सिरिंज मिली हैं। प्रतिबंधित दवाओं के रैपर भी मिले हैं। 31 जनवरी और 1 फरवरी को यहां ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी आए थे।
Trending Videos
साई के एथलेटिक्स छात्रावास में चयन के लिए ट्रायल हुआ था। इस स्टेडियम के बाथरूम में पहले भी प्रतिबंधित दवाइयां मिल चुकी हैं। खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेने आए थे और चयन के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया। खुलासा उनके जाने के बाद तब हुआ जब बाथरूम की सफाई की गई।
इस वजह से प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल करते हैं खिलाड़ी
विशेषज्ञों के मुताबिक ये दवाएं स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं और प्रतिबंधित हैं। खिलाड़ी अक्सर तुरंत ताकत मिलने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। इन दवाइयों का इस्तेमाल लंबे समय तक फुर्ती और शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है। इनमें टेस्टोस्टेरॉन जैसे साल्ट होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।