उरई। शासन ने रगौली और चमारी गांवों में 1.30 करोड़ रुपये से बरात घर बनवाने की मंजूरी दी है। इनके निर्माण से दोनों गांवों के करीब 10 हजार लोगों को फायदा होगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से 10 गांवों का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें दो को मंजूरी मिली है। अधिकारियों का दावा है, कि कुछ समय बाद अन्य गांवों के लिए भी बजट मिलने की उम्मीद है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहर न जाना पड़े इसके लिए जिले में 70 फीसदी से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले 10 गांवों में सामुदायिक भवन बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने शासन से बजट मांगा गया था। इस पर शासन की ओर से कालपी विधान सभा के चमारी व उरई विधानसभा के रगौली गांव को बरात घर की मंजूरी मिल गई है। इन भवनों के निर्माण में करीब एक करोड़ तीस लाख रुपये खर्च होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी यूपी सिडको को सौंपी गई है। अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण यहां शादी-विवाह से लेकर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगे। विभाग की ओर से गांवों में जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। यूपी सिडको के एई सौरभ कुमार ने बताया कि बजट आ चुका है। बरसात के कारण अभी काम शुरू नहीं हो पाया है। जल्द ही निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।