Barabanki: A woman sleeping in home got murdered.

मृतक महिला।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में छत पर सो रही एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। ग्राम पंचायत जमुआ के बाहरपारा गांव निवासी रामपाल खेती करते हैं। इनके तीन पुत्र हैं। 17 वर्षीय पुत्र आगरा में नौकरी करता है। सोमवार की रात रामपाल क्षेत्र के ही एक गांव में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में गया था जबकि घर पर मौजूद दो बच्चे गांव में आयोजित एक शादी में चले गए थे।

घर पर रामपाल की पत्नी रमाकांती (38) अकेले थी। रात करीब एक बजे रामपाल वापस आया तो दरवाजा बंद मिला तब तक उसके दोनों बच्चे भी आ गए। खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो रामपाल दरवाजे के सामने पड़ी चारपाई पर बच्चों के साथ सो गया।

ये भी पढ़ें – बृजभूषण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें! दिल्ली पुलिस ने घर पहुंचकर दर्ज किए 12 गवाहों के बयान

ये भी पढ़ें – सलोन में स्मृति की सक्रियता से अमेठी-रायबरेली में चढ़ा राजनीतिक पारा, लगाए जा रहे ये कयास

वह सुबह करीब पांच बजे जब उठा और फिर भी दरवाजा नहीं खुला तो पीछे की दीवार से चढ़कर छत पर पहुंचा। छत पर पत्नी रमाकांती का शव देख कर चीख पड़ा। बच्चे भी रोने लगे। तब तक गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पाकर मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह व तीन थानों की फोर्स पहुंच गई। डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि धारदार हथियार से गला काटकर हत्या हुई है। कुछ सुराग मिले हैं जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *