Principal could not recite the national anthem in a Madarsa in Barabanki.

मदरसे के प्रधानाचार्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रगान ना सुना पाने का मामला चर्चा में है। मीडियाकर्मी जब प्रधानाचार्य से राष्ट्रगान सुनाने को कहते हैं तो वह इसमें फेल दिखते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वाक्या जिले के एक मदरसा अनवारूल उलूम रामनगर का है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए और प्रधानाचार्य से राष्ट्रगान के बारे में पूछा लेकिन प्रधानाचार्य राष्ट्रगान सुना नहीं पाए।

ये भी पढ़ें – पूर्व पीएम अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने किया नमन, अर्पित की पुष्पांजलि

ये भी पढ़ें – बड़ी लड़ाई के लिए सपा का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज से बांदा में, अखिलेश होंगे रूबरू

उन्होंने इसके लिए किताब की जरूरत बताई। मदरसे के कई बच्चों को भी राष्ट्रगान नहीं याद था। बताया जा रहा है कि मामला चर्चा में आने के बाद मदरसे के प्रधानाचार्य और अन्य लोग राष्ट्रगान याद करने में जुटे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *