बाराबंकी के हरख गांव के पास बस पर पेड़ गिरने से हुए हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद घटनास्थल से लेकर अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस तक कोहराम मचा रहा। हादसे में किसी के बुढ़ापे की लाठी टूटी तो कोई पिता के बाद मां का साया भी छिन जाने से अनाथ हो गया।
परिजनों के साथ ही अपनों को खोने की पीड़ा से मौजूद दोस्त, रिश्तेदार और अधिकारी सभी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। हरख ब्लॉक की बीडीओ प्रीति वर्मा जिला अस्पताल के शव गृह के पास हादसे का शिकार हुई सहकर्मी एडीओ महिला मीना श्रीवास्तव व जूही सक्सेना के बारे में चर्चा कर फफक पड़ती थीं।
जूही अपने वृद्ध पिता मदन मोहन सक्सेना और मां के बुढ़ापे का इकलौता सहारा थीं। जूही के परिजन भी रो-रोकर परेशान थे। वहीं मीना श्रीवास्तव के पति दुर्गेश कुमार का निधन छह साल पहले ब्रेन ट्यूमर से हुआ था। मीना की इकलौती पुत्री 17 वर्षीय नैना पिता के बाद अब मां के निधन से अनाथ हो गई।
3 of 13
हरख गांव के पास गूलर का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त अनुबंधित बस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जेठ चंद्रेश श्रीवास्तव ने शवगृह पहुंचकर मीना की शिनाख्त की। रामसनेहीघाट क्षेत्र के बस चालक मृतक संतोष कुमार माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। संतोष की मां रानी अपने रिश्तेदारों के साथ शवगृह पहुंची तो बेटे का शव देखकर गश खाकर गिर पड़ी।
4 of 13
मृतक बस चालक संतोष कुमार सोनी (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उसके मुंह से बस इतना ही निकाला कि हमारे तो बुढ़ापे की लाठी टूट गई। शिक्षिका शिक्षा मेहरोत्रा के पति विनय मेहरोत्रा व देवर मनीष मेहरोत्रा भी फूट-फूटकर रोते दिखे। शव गृह पहुंची अमेठी जिले के इन्हौना क्षेत्र के ग्राम भीखीपुर की मृतका रफीकुल की पुत्री के आंसू भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
5 of 13
अस्पताल में भर्ती घायल महिला
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सीएचसी सतरिख और पीएचसी हरख पहुंचे 17 घायल
बस यात्रियों में कंपोजिट विद्यालय कुम्हारावा में सहायक अध्यापक शैल कुमारी पत्नी सुधीर कुमार निवासी कोटवा कला थाना कोठी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि सतरिख सीएचसी में लवलेश निवासी भुनई रुद्र थाना कोठी व अर्जुन निवासी कोठी को सीएचसी सतरिख ले जाया गया। इसी तरह हरख पीएचसी पर इलाज के लिए 10 लोग पहुंचे, जिन्हें हल्की चोटें लगी थी।