Barabanki: Bees attack during handball competition, 39 female players including coach became victims

स्टेडियम में मधुमक्खी का हमला।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बृहस्पतिवार को प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों ने खिलाड़ियों को डंक मारना शुरू किया तो भगदड़ मच गई। अफरातफरी के दौरान खेल गतिविधियां ठप करके खिलाड़ी जहां के तहां लेट गए। धुआं सुलगाकर किसी तरह मधुमक्खियों को भगाया गया। हमले में 40 लोग घायल हुए हैं।

Trending Videos

बृहस्पतिवार दोपहर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कानपुर मंडल व प्रयागराज मंडल की खिलाड़ी मुकाबले की तैयारी कर रहीं थीं। इसी बीच अचानक मधुमक्खियों की भनभनाहट सुनाई पड़ी। लोग पहले तो कुछ समझ ही नहीं सके मगर जब एक के बाद एक खिलाड़ी को मधुमक्खियों ने डंक मारना शुरू किया तो चीख-पुकार मच गई।

इस दौरान मिर्जापुर मंडल की अंजलि, श्रुति पांडेय, आजमगढ़ मंडल की खुशी साहनी, सहारनपुर मंडल की सुहानी, कोमल, उर्वशी, काजल, खुशबू, प्रयागराज मंडल की फिजा व वैष्णवी, कोच पंकज व 39 खिलाड़ी घायल हो गईं। आनन-फानन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज से कुछ राहत मिली।

इधर, स्टेडियम में कई जगहों पर धुआं सुलगाकर मधुमक्खियों को भगाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य, डॉ. राजकुमारी मौर्या व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रामेश्वरी त्रिवेदी ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचकर खिलाड़ियों का हाल लिया। कुछ देर के उपचार के बाद सभी को वापस स्टेडियम भेज दिया गया। बताते हैं कि पास में ही पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *