FIR against coach: बाराबंकी में महिला फुटबॉल खिलाड़ी के साथ बैड टच के मामले में क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

 


loader

Barabanki: Case of bad touch with female football player heats up, case registered against sports officer and

बाराबंकी में बैड टच का मामला। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सांकेतिक।



विस्तार


महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के बैड टच व प्रताड़ना के आरोपों में घिरे क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर व फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर के विरुद्ध बुधवार को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों के विरुद्ध शिकायत की जांच एसडीएम व सीओ ने करके रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद कार्रवाई हुई। सीतापुर में तैनात राजेश के पास बाराबंकी जिले का अतिरिक्त प्रभार है तो फुटबॉल प्रशिक्षिका का दूसरे जिले में तबादला हो चुका है।

महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर उनसे अभद्र व अनैतिक व्यवहार करते हैं। यहां होने वाली प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल में भी अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर राजेश ने ड्यूटी लगवाई और बैड टच किया। श्रद्धा सोनकर उनकी रिश्तेदार है। वह खिलाड़ियों पर राजेश से आवास पर मिलने का दबाव बनाती थी। शिकायत खेल निदेशक व डीएम से की तो स्टेडियम में प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया गया। तबादले के बाद भी राजेश सोनकर को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि धारा 74, 315 (2) व 85 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें