यूपी के बाराबंकी में रविवार की सुबह कोहरे के कारण बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर अर्टिगा और इनोवा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान अर्टिगा के पीछे चल रही रोडवेज बस भी अनियंत्रित होकर अर्टिगा में भिड़ गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में अर्टिगा सवार एक शख्स की मौत हो गई। जबकि, दोनों कारों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब दो किमी तक जाम की स्थिति बन गई।
लखनऊ एयरपोर्ट से लौट रहे थे घर
हादसा रामनगर कोतवाली क्षेत्र के हरिनारायणपुर मोड़ के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, बहराइच के जरवल कस्बा निवासी मो. इसरार (26) दुबई में नौकरी करते हैं। सुबह वह फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद एयरपोर्ट से अपने पिता मकबूल अहमद (50), बहनोई सलाम (48), भांजी साफिया (10), बहन राजिया (11), भाई सुबान (18) के साथ इनोवा गाड़ी से घर जा रहे थे।
हरिनारायणपुर मोड़ के पास इनोवा की सामने से आ रही अर्टिगा कार से भिड़ंत हो गई। इसी दौरान अर्टिगा कार के पीछे चल रही आलमबाग डिपो की रोडवेज बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे रोडवेज बस ने अर्टिगा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
लखनऊ जाने के बात कहकर अर्टिगा में बैठा था देवेंद्र
मृतक के पास मिले श्रम कार्ड के जरिये उसकी पहचान करनैलगंज थाने के रुसीपुरवा निवासी देवेंद्र कुमार (40) के रूप हुई। यह घाघरा घाट के पास से एयरपोर्ट जा रही अर्टिगा में सवार हुए थे। अर्टिगा सवार सिद्धार्थनगर जिले के पथराबाजार निवासी मो.इस्लाम (50) ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार अतिकुरहमान के साथ सऊदी अरब से एयरपोर्ट आ रहे बेटे को लेने जा रहे थे। इस दौरान घाघरा घाट के पास से देवेंद्र, लखनऊ जाने के बात कहकर अर्टिगा में बैठा था।
हादसे में मृतक के अलावा दोनों कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी, रामनगर भेजा गया। वहां गंभीर हालात में मो. इसलाम व अतीकुरहमान को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाईवे पर आवागमन बहाल है।
