यूपी के बाराबंकी में मछली पालन केंद्र में रविवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पांच से छह बदमाशों ने तमंचे के बल पर रखवाली कर रहे पांच कर्मचारियों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। फिर, अलमारी में रखे करीब 4.8 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव की है। पीड़ित मोहित, कुंदन, रोशन, लल्लन और दरोगा के मुताबिक, रात में वह मछली पालन केंद्र पर ही रुककर रखवाली कर रहे थे। रात करीब 2 बजे ठंड से बचाव के लिए आग जलाकर बैठे थे, तभी अचानक बदमाश वहां आ धमके। सभी पर तमंचा तानते हुए बदमाशों ने किसी को भी हिलने-डुलने नहीं दिया। इसके बाद उनके हाथ पीछे बांध दिए गए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया, ताकि वे शोर न मचा सकें।

पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने सभी पर लात-घूंसे बरसाए। इसी दौरान एक बदमाश ने लोहे की रॉड से लल्लन के पैर पर जोरदार वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। मारपीट के बाद बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी तोड़ दी। उसमें रखी नकदी समेट ली। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। लेकिन, जाते समय बदमाश कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में एसओजी टीम भी पहुंच गई और जांच शुरू की। घटनास्थल पर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। कई बक्सों के ताले टूटे मिले। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।

एसओजी टीम प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें