44 injured in two sleeper buses accident in barabanki.

हादसों के बाद के दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बाराबंकी जिले के सफदरगंज और मसौली थाना क्षेत्रों में दो स्लीपर बसें हादसे का शिकार हो गईं। सफदरगंज में मध्य प्रदेश से अयोध्या जा रही बस जाम में फंस गई। इसी बीच पीछे से आए टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। बस में सवार 52 लोगों में से 20 को गंभीर चोटें आईं, जबकि कई मामूली जख्मी हुए। वहीं मसौली में ड्राइवर को नींद आने की वजह से डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा गईं। यहां दो दर्जन यात्री घायल हुए, जिनमें पांच को गंभीर चोटें आईं।

सभी घायलों को पुलिस की मदद से अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को घर भेजने की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से यात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही डबल डेकर बस रात करीब साढ़े तीन बजे सफदरगंज थाना क्षेत्र में उधौली ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। अहमदपुर टोल प्लाजा पर लगे जाम के कारण बस रुक गई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक टैंकर ने तेज रफ्तार में बस में टक्कर मार दी, जिससे बस आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें – हवन-पूजन के साथ नैमिषारण्य से चुनाव अभियान का आगाज सपा, आंबेडकरवाद के साथ नर्म हिदुत्ववाद

ये भी पढ़ें – भाजपा में टिकट के लिए ट्रिपल टेस्ट, प्रत्याशी चयन और रणनीति के लिए तीन स्तरीय सर्वे शुरू

हादसे के दौरान बस में सवार करीब 52 लोगों में से 20 लोग घायल हो गए। इनमें शहडोल के सिंपूर थाना क्षेत्र के बोगरी निवासी राममनोहर (65), ओमप्रकाश शुक्ला (58), सोहागपुर के झगरहा निवासी रामखेलावन (55), सिंदूरी निवासी रामकिशोर (50), हैरहा के हनाज निवासी राजेश पटेल (45), अंतरा निवासी लल्लाराम (67), सिंपूर के धमहरा निवासी रामपतिया साहू (58), बस चालक राकेश मिश्रा समेत अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन सभी घायलोंको सीएचसी ले जाया गया।

जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय, परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जानकर उन्हें घर भिजवाने के प्रबंध शुरू किए हैं। वैशाली एक्सप्रेस की डबल डेकर बस नंबर यूपी 43 टी 9512 दिल्ली से 70 सवारियों को लेकर गोंडा जा रही थी। सुबह करीब चार बजे मसौली चौराहे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

घटना के बाद यात्रियों ने चीखना शुरू किया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। दुर्घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने जनपद गोंडा के कौड़िया बसंतपुर निवासी परमहंस (25), उमरी बेगमगंज निवासी जूली (28), उसका पति अमरकेश (30), गोंडा देहात कोतवाली के नारायन पुर निवासी चालक संजय शुक्ला (36), धानेपुर निवासी गायत्री (25) को गंभीर चोटें आने की वजह से एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *