A School destroyed in a flood of Sarayu in Barabanki.

टिन शेड के नीचे पढ़ाई करते बच्चे।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बाराबंकी जिले में सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित गांवों में जनजीवन बेहाल है। स्कूल तक नदी की चपेट में आकर अपना अस्तित्व खो चुके हैं। बाढ़ में समा चुके स्कूल के बच्चों को अब टिन शेड रखकर पढ़ाया जा रहा है।

रामनगर तहसील क्षेत्र का खुज्झी गांव इस समय सरयू नदी की बाढ़ की चपेट में है। इस गांव का प्राथमिक विद्यालय नदी की धारा में समा चुका है। पिछले कई दिन से नौनिहालों की पढ़ाई ठप थी। बुधवार को तहसील प्रशासन ने गांव में ही लल्लू प्रसाद के घर सहन में टिन शेड रखवाने के बाद बुधवार सुबह से शिक्षण कार्य शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस की तरह भाजपा से मुक्ति चाहती है जनता, बसपा अकेले लड़ेगी, आकाश के कंधे पर मायावती का हाथ

ये भी पढ़ें – मिशन चंद्रयान-3: यूपी में दो करोड़ से अधिक छात्रों ने देखी सफल लैंडिंग, पहली बार शाम को खोले गए स्कूल

एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह ने बताया कि अस्थाई शिक्षण व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बाढ़ से प्रभावित अन्य सभी स्कूलों की निगरानी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *