Barabanki News: Truck collided with the van, two died, seven serious, the van full of wedding processions was

सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media

विस्तार

लखनऊ को देवा से जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड किसान पथ पर रविवार देर शाम रांग साइड से आ रही वैन में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।  इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। वैनन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर लापता हो गया। 

पुलिस के अनुसार हरदोई जिले से एक बरात शहर कोतवाली क्षेत्र के गदिया चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव आई थी। दिन में शादी के बाद बरात में शामिल वैन 9 लोगों को बैठाकर वापस हरदोई लौट रही थी। इस दौरान रात करीब 9 बजे देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर सैहारा गांव के पास अचानक सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालक तेज आवाज से चौंक पड़े।

हादसे के बाद किसान पथ पर यातायात थम गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो 8-9 लोग सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। सभी लहूलुहान थे। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस और अन्य वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाना शुरू किया। हादसा इतना दर्दनाक था कि दूर-दूर तक खून बिखर गया।। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वैन के अंदर फंसे लोगों को बड़ी सावधानी और मशक्कत से निकाला। इस दौरान किसान पथ पर यातायात बाधित रहा। जो रात करीब 11 बजे बहाल हो पाया।

देवा के कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, हरदोई जिले के थाना अतरौली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी बैजनाथ (48), पुष्पेंद्र, लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के निवासी सनी, सत्येंद्र समेत 8 लोग ट्रेन में सवार थे। इसमें बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, देर रात माती के चौकी इंचार्ज ने बताया कि घायलों में सत्येंद्र नामक युवक ने लखनऊ में दम तोड़ दिया।

घायलों का इलाज केजीएमयू में किया जा रहा है। दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी, सीओ डॉ. बीनू सिंह समेत भारी पुलिस बल किसान पर पहुंच गया। सूचना पाकर गदिया से पहुंचे रिश्तेदार सिर पटक कर बिलखते रहे। शादी की खुशियां काफूर हो चुकी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *