Barabanki News : Girl molested, beaten with belt on protest, case filed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ युवक द्वारा छेड़खानी की गई और विरोध करने पर अपनी बेल्ट से पिटाई कर दी। छात्रा की पिटाई को देखकर आसपास में मौजूद किसान दौड़ने लगे तो युवक अपनी बाइक से मौके से भाग निकला। पीड़ित छात्रा ने पूरी घटना अपने माता पिता को बताई। बेटी की बात सुनकर गुस्से में आए परिवार के लोग पता करते हुए आरोपी युवक को मजीठा गांव से पकड़ लाए और जैदपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

जैदपुर थाना क्षेत्र में कक्षा 8 की छात्रा एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। बृहस्पतिवार को छात्रा स्कूल से घर वापस लौट रही थी। तभी अजय लोनिया उर्फ अज्जू निवासी नवाबपुर जैदपुर हाल पता मजीठा थाना सतरिख ने रास्ते में छात्रा से छेड़खानी शुरू कर दी। इसका विरोध जब छात्रा ने किया तो आरोपी युवक ने अपने पैंट की बेल्ट निकाल कर छात्रा की पिटाई करदी। जिसको देखकर आसपास खेत में काम कर रहे लोग छात्रा को बचाने के लिए दौड़े तो युवक अपनी बाइक से भाग निकला।

छात्रा ने घर में आकर पूरी घटना परिजनों को बताई। तो घर के लोग काफी नाराज हुए और शुक्रवार को मंजीठा गाँव में जाकर आरोपी युवक अजय को पकड़ कर जैदपुर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक 5757 ग्रुप का सदस्य है जिसके कई साथी बीते दिनों युवक को चाकू मारने और महिला के साथ छेड़छाड़ में जेल जा चुके है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि छेड़छाड़, मारपीट और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *