बाराबंकी जिले में चार माह पहले अवैध असलहे के साथ पकड़े गए आरोपी की पुलिसकर्मियों संग गलबहियां और सेल्फी लेते हुए तस्वीरें व वीडियो वायरल होने पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कड़ा कदम उठाया है। कुर्सी थाने की उमरा चौकी पर तैनात सभी 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया गया है। अमर उजाला वायरल वीडियो और फोटो की पुष्टि नहीं करता। मामले की जांच सीओ फतेहपुर को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार, बड्डूपुर पुलिस ने करीब चार महीने पहले उमरा गांव निवासी नईम को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उमरा चौकी में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान नईम पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद दिखाई दिया। वायरल हुए फोटो और वीडियो में वह इंस्पेक्टर व दरोगा संग गलबहियां करता और सिपाहियों के साथ सेल्फी खिंचवाता नजर आया।

मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने सेल्फी में शामिल कांस्टेबल नरेंद्र यादव को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि अन्य दस पुलिसकर्मियों को चौकी से हटाकर थाने से अटैच किया गया है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि पूरे प्रकरण की गहन जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *