Barabanki: Turtle hunting was going on in the lake, one caught.

गिरफ्तार किया गया कछुआ शिकारी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


वन क्षेत्र रामनगर और दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के उदवतनगर गांव स्थित झील में शनिवार को बड़े पैमाने पर कछुआ का शिकार कर उन्हें बोरी में भरा जा रहा था। यहां बर्डिंग करने पहुंचे पर्यावरण प्रेमियों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को देख 15 से अधिक शिकारी भाग खड़े हुए जबकि एक को दबोच लिया गया जिसके पास बोरी में आठ कछुए बरामद किए गए।

Trending Videos

वन विभाग की टीम केस दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है। वन विभाग के अनुसार दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के उदवत नगर गांव में स्थित झील में कई प्रकार के जलीय जीव पाए जाते हैं। रविवार को यहां पर्यावरण प्रेमी दो अधिकारी फोटो खींचने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग कछुवे पकड़कर बोरी में डाल रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी। कुछ देर में रेंजर और वनकर्मी यहां पहुंच गए।

टीम के आने की भनक पाते शिकारी भाग खड़े हुए हालांकि एक व्यक्ति पकड़ लिया गया। डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय नेतामऊ गांव निवासी सिकंदर के रूप में हुई है। इसके पास से आठ कछुए बरामद हुए हैं। बाकी कौन से लोग शिकार में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है। पूछताछ में बताया कि कछुआ को खाते हैं। 

इकोसिस्टम के लिए खतरे की घंटी

यह घटना झील के इकोसिस्टम के लिए खतरे की घंटी है। जहां इस तरह के अवैध शिकार से न केवल कछुए बल्कि अन्य जलीय प्रजातियां भी प्रभावित हो रही हैं। वन विभाग के अधिकारी इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं और सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत सूचित करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *