Barasingha of Wild animal seen in Bhadohi city people shocked

पकड़ा गया बारहसिंघा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भदोही नगर में रविवार की सुबह बारहसिंघा टहलते देखा गया। घनी आबादी वाले कस्बे में बारहसिंघा कहां से भटक कर आया यही सवाल हर किसी की जुबान पर रही। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने बारहसिंघा को पकड़ लिया। उधर, जंगलों में दिखने वाले जानवर को अचानक शहर में देखकर लोगो में कौतूहल का विषय रहा। 

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नगर के थाना परिसर के बगल स्थित भाजपा नेता संजय यादव के मकान के पीछे खाली स्थान पर एक बारहसिंघा टहलते हुए देखा गया। अभी लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही वह चौकड़ी मारते हुए उनके मकान के अंदर घुसा और फिर सड़क पर चला गया। 

मोहल्ले के युवकों ने पीछा किए तो सराय मोहाल होते हुए भगवतपुर की तरफ निकल गया। इधर, नगर में बारहसिंघा के आने की सूचना मिलते ही कौतूहल का विषय बन गया। घनी आबादी में जंगली पशु कहां से पहुंचा। यह चर्चा का विषय बना रहा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। माधोरामपुर में पहुंची वन विभाग की टीम ने बारहसिंघा को पकड़ लिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *