बरेली के नवाबगंज में अनीता हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने शनिवर को पति अनिल, देवर सचिन, सास भगवानदेई, ससुर जमुना प्रसाद और चचिया ससुर महेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया। इनमें पति और देवर पर हत्या करने और बाकी पर दहेज उत्पीड़न का आरोप है। 

मुख्य आरोपी अनिल हवालात से लंगड़ाते हुए बाहर आया। पांचों आरोपियों के चेहरों पर खौफ पसरा था। जमुना प्रसाद ने कहा कि बहू की करतूतों ने हमारे परिवार को बर्बाद कर दिया। भगवानदेई की आंखें नम थीं।




Bareilly Anita murder case Brother-in-law held Anita hands husband slit her throat with a sickle in bareilly

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर और अनीता की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सीओ नीलेश मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के हालात, मोबाइल की कॉल डिटेल, स्थानीय लोगों से पूछताछ आदि के आधार पर पुलिस ने पूरे परिवार को आरोपी माना है। इनमें मुख्य आरोपी अनिल ही है, जिसने हंसिये से गला रेतकर अनीता की हत्या की। चूंकि अनीता स्वस्थ थी और अकेले हत्या करना मुमकिन नहीं था तो अनिल ने भाई सचिन की मदद ली।

 


Bareilly Anita murder case Brother-in-law held Anita hands husband slit her throat with a sickle in bareilly

परिजन से पूछताछ करते पुलिस अफसर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सचिन उसके हाथ पकड़कर सीने पर बैठ गया। तब अनिल ने वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह दस बजे हत्या कर दोनों भाई ताला लगाकर घर से चुपचाप निकल गए और शाम ढलने के बाद लौटे।


Bareilly Anita murder case Brother-in-law held Anita hands husband slit her throat with a sickle in bareilly

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


परिजनों ने खींच लिए थे हाथ

थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अनीता के सास, ससुर व चचिया ससुर घटनास्थल से काफी दूर गांव में थे। उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन उनके तानों की वजह से भी अनिल और अनीता का परिवार बर्बाद हुआ। इसलिए उन्हें दहेज उत्पीड़न का आरोपी बनाया गया। अनिल ने पुलिस को बताया कि उनके विवाद को शांत कराने की कोशिश न तो उसके घरवालों ने की, न ही ससुरालवालों ने।

 


Bareilly Anita murder case Brother-in-law held Anita hands husband slit her throat with a sickle in bareilly

अनीता की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उसके घरवाले इस बात से नाराज थे कि बेटे ने उनकी मर्जी से शादी क्यों नहीं की? वहीं, ससुरालवाले अनीता की जिद से हुई शादी को लेकर दूरी बनाए रखते थे। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *