
अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के महिला जिला अस्पताल की एसएनसीयू में मंगलवार को आग की घटना के बाद रेफर किए गए पांचों नवजात में से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं पहुंचते-पहुंचते बाकी चार में से तीन की हालत बिगड़ गई। उनको भी हायर सेंटर रेफर करना पड़ा है। एक नवजात का बदायूं में इलाज चल रहा है।
एमसीएच (मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ) विंग के प्रथम तल पर स्थित एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। तेज धमाकों के बीच वार्ड में धुआं भर गया, जिससे भगदड़ मच गई। वार्ड में भर्ती 11 में से पांच नवजातों को एंबुलेंस से बदायूं मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।
राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के सीएमएस डॉ. सीपी सिंह के मुताबिक बरेली से पांच नवजात रेफर किए गए थे। इनमें से शबाना के बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसकी जुड़वा बहन नजरीन, अहिल व त्रिवेणी को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। राधा का उपचार चल रहा है। वहीं, सैफई जाने के बजाय परिजन नजरीन को वापस बरेली ले आए। उसको वहां निजी अस्पताल के एसएनसीयू में रखा गया है।