बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ गांव में बुधवार रात हुई अभिषेक यादव की हत्या के बाद पुलिस ने दबिश दी तो छात्रा का पिता घर में ही मिल गया। उसने खुद को बेकसूर बताया, हालांकि उसका आपराधिक इतिहास जानकर पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया है। मेले में थोड़ी देर पहले हुए लड़कों के झगड़े से भी घटना को जोड़कर जांच की जा रही है।
गांव रजऊ परसपुर में बुधवार रात रामलीला मंचन में रावण वध के बाद छेड़खानी के आरोपी अभिषेक यादव पर चाकू से हमला कर दिया गया था। बरेली-सीतापुर हाईवे पर पुलिस बैरियर के पास वारदात हुई। युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके परिजनों ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली छात्रा के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।
Trending Videos
2 of 5
अभिषेक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
घर में मिला छात्रा का पिता
अभिषेक पर रिपोर्ट कराने वाली छात्रा के पिता एक ग्रामीण की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। वह कुछ समय जेल में भी रहा। पुलिस ने दबिश दी तो वह घर में ही मिल गया। अभिषेक के परिवार ने उस पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन उसने घर में सोने की बात कहते हुए वारदात से अनभिज्ञता जाहिर की।
3 of 5
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा
– फोटो : वीडियो ग्रैब
एसपी उत्तरी गांव पहुंचे तो पता लगा कि कुछ देर पहले मगनापुर व अंधरपुरा गांव के लड़के मेले में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस उन लड़कों की भी तलाश कर रही है। संदेह है कि कहीं किसी और ने तो अभिषेक की हत्या कर रंजिश नहीं निकाल ली। सूत्र बताते हैं कि मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस काफी कम थी। जो पुलिसकर्मी थे, वह भी लड़कों की हरकतों को अनदेखा कर रहे थे।
4 of 5
पुलिस बैरियर के पास हुई युवक की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
छात्रा ने छोड़ा था कॉलेज जाना, अकेली गई थी रिपोर्ट कराने
पिछले साल 11 नवंबर को एक छात्रा ने अभिषेक यादव के खिलाफ छेड़खानी व उसके पिता रामकिशन फौजी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब छात्रा पैदल ही चौकी गई थी और फिर अकेले ही थाने जाकर तहरीर दी थी। छात्रा ने आरोप लगाया था कि वह दूसरे कस्बे में पढ़ाई करने जाती है तो अभिषेक उसे रास्ते में घेरकर छेड़खानी करता है। इससे परेशान होकर उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। छात्रा की रिपोर्ट लिखकर पुलिस ने अभिषेक को जेल भिजवाया था। कुछ महीने बाद वह जेल से छूटकर आ गया था।
5 of 5
अभिषेक के परिजन से पूछताछ करते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
फैक्टरी में काम करता था अभिषेक
अभिषेक यादव के पिता रामकिशन सेना से सेवानिवृत्त हैं और दूध का व्यवसाय करते हैं। वह गांव से काफी मात्रा में दूध लेकर गाड़ी से बरेली जाकर डेयरी में सप्लाई देते हैं। चार भाइयों में अभिषेक तीसरे नंबर का था। वह पास की एक फैक्टरी में दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम करता था।