
Nath Corridor Bareilly
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के नाथ कॉरिडोर में मीट और मांस के कबाब नहीं बेचे जाएंगे। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मांस की बिक्री पर रोक लगाने पर सहमति बनी। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि खुला मांस तो कहीं नहीं बिकना चाहिए। अगर कॉरिडोर के मार्ग पर अतिक्रमण करके कोई दुकान लगाए है तो उस पर कार्रवाई करें।
कुतुबखाना पुल के नीचे कब्जे करके दुकान लगाए जाने का वीडियो दिखाते हुए पार्षद सौरभ कुमार ने कहा कि ‘जहां नगर आयुक्त की ओर से अतिक्रमण न करने के लिए फ्लैक्स लगाया गया है, वहीं पर तमाम ठेले वाले दुकान सजाए हैं। यातायात भी बाधित है।’ इस पर नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने अवैध कब्जे हटवाने का आश्वासन दिया।
कुतुबखाना पुल अब महादेव सेतु
महापौर कार्यालय में हुई कार्यकारिणी बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ कुतुबखाना पुल का नाम महादेव सेतु किए जाने का प्रस्ताव महापौर ने रखा। पार्षद सलीम पटवारी ने अनुमोदन किया। सभी पार्षदों ने मेज थपथपाकर इसे पारित किया।
