बरेली में क्रिसमस की रात सेटेलाइट चौराहे के पास माई बार हेडक्वार्टर में एक युवती से अभद्रता कर उसका सिर फोड़ने का मामला गर्मा गया है। आबकारी विभाग ने केवल नोटिस देकर खानापूरी की थी, लखनऊ से लौटे एसएसपी ने हालिया घटनाओं की समीक्षा के बाद निर्देश दिए तो बारादरी पुलिस ने बार के मैनेजर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पिटाई के मामले में बारादरी पुलिस ने घटना के अगले दिन ही युवती की तरफ से रौनित, सलोनी पटेल, ध्रुव राय, अमन राय, चिराग गुप्ता और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। कोर्ट ने लकीदीप, शिवम, अमन राय और जसदीप को जेल भेजा था। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

जांच में सामने आई बार मैनेजर की लापरवाही 

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि विवेचना के दौरान बार मैनेजर की लापरवाही पाई गई। दरअसल 25 दिसंबर की रात क्रिसमस के मौके पर माई बार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में अनुमति के बिना तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इससे आसपास के लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। आधी रात के बाद भी ये बदइंतजामी जारी थी। 

जब पुलिस ने रेस्टोरेंट मैनेजर दुर्गानगर निवासी नितेश कुमार को थाने बुलाकर डीजे बजाने की अनुमति दिखाने को कहा तो वह बगलें झांकने लगा। उसने कोई अनुमति नहीं दिखाई। नितेश को पहले भी पुलिस हिदायत दे चुकी थी। बारादरी पुलिस ने नितेश के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियम व बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *