Harsh Pandit arrested for firing during Kanwar Yatra in Bareilly

आरोपी हर्ष पंडित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के चक महमूद मोहल्ले में कांवड़ यात्रा में फायरिंग करने के आरोपी हर्ष पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस तमंचा बरामदगी के लिए उसे साथ लेकर गई है। बता दें कि बीते रविवार को कांवड़ियों के जत्थे में शामिल दो युवकों ने फायरिंग की थी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। कांवड़ यात्रा में फायरिंग का वीडियो सामने आया। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सुभाषनगर क्षेत्र में शनिवार को चक महमूद निवासी हर्ष पंडित के दिखाई देने की सूचना के बाद बारादरी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है कि कांवड़ यात्रा के दौरान फायरिंग कर उसने माहौल बिगाड़ने की कोशिश किसी के इशारे पर तो नहीं की थी। उसका दूसरा साथी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। 

उत्तराखंड में घूम रहे थे दोनों

हर्ष के साथ ही आनंद वाल्मीकि नाम के युवक ने भी फायरिंग की थी। संजयनगर में किराये पर रहने वाला आनंद भी घटना के बाद से फरार है। दोनों की लोकेशन कई बार उत्तराखंड में मिल चुकी थी। पुलिस के साथ ही एसओजी भी इन्हें तलाश कर रही थी। माना जा रहा है कि हर्ष की गिरफ्तारी के बाद आनंद को आसानी से पकड़ लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *