बरेली में फास्ट ट्रैक कोर्ट से लौट रही महिला पर कुछ लोगों ने हमला करके तेजाब से हमला करने की कोशिश की। पीड़ित महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। महिला की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है। 

बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि उसने कुछ लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में सुनवाई स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। आरोपी पक्ष फैसले का दवाब बना रहा है। 24 नवंबर को वह कोर्ट में तारीख पर गई थी। कोर्ट से वापस लौटते समय रफत अली, जफर अली, शबाना एवं शेरबाबू ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन काटकर तेजाब डालने की धमकी दी। उसने किसी तरह से अपने अधिवक्ता की मदद से आरोपियों से जान बचाई। 

महिला का आरोप है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए लगतार दवाब बना रहे हैं। महिला की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रफत अली, जफर अली, शबाना, शेरबाबू पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें