bareilly molestation case victim girl critical condition

डीएम और एसएसपी ने जाना छात्रा का हाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में 10 अक्तूबर को छेड़छाड़ का विरोध करने पर ट्रेन के आगे फेंकी गई छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। एक हाथ और दोनों पैर कटने के बाद छात्रा के शरीर से ब्लीडिंग बंद होने की जानकारी डॉक्टरों ने दी। 

इस बीच डीएम रविंद्र कुमार ने पीड़िता के पिता को आश्वास्त किया कि जरूरत पड़ने पर उनकी बेटी को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के हायर सेंटर भी भेजा जाएगा। वहीं हाल जनाने मेडिकल कॉलेज पहुंचे वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार से पिता ने 25 लाख रुपये की मदद और सरकारी नौकरी की मांग की। 

ये भी पढ़ें- UP: फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहा सिपाही, फेसबुक पर लगाया ऐसा स्टेट्स; एक्स पर लोगों ने की डीजीपी से शिकायत

घायल छात्रा के पिता के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद बृहस्पतिवार को ब्लीडिंग बंद होने की जानकारी चिकित्सकों ने दी है। हालांकि, अस्पताल में छात्रा की स्थिर बताई जा रही है। आयुष्मान कार्ड से उसका इलाज चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *