
अस्पताल में भर्ती घायल पुजारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर में पुजारी पर चाकू से हमला कर दो युवकों ने उनके बैग में रखी नकदी और कीमती सामान लूट लिया। वारदात के बाद आरोप फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चाकू मारने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीलीभीत के बीसलपुर के रहने वाले ग्रीश बाबू ने बताया कि थाना बारादरी क्षेत्र के इनायतगंज बजरिया में चोखेलाल का मंदिर है। इसमें पूजा पाठ कर उसकी देखरेख पिछले 30 वर्षों से करते आ रहे हैं। बुधवार देर रात दो बजे रोज की तरह वह सोने छत पर चले गए थे। तभी पड़ोस की छत के जरिए दूसरे समुदाय के दो लड़के हाथ में चाकू लेकर आ गए। उन्होंने गालीगलौज करने के साथ उन्हें पीटा। विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया।
ये भी पढ़ें- UP News: इन चार जिलों में आज से होगी स्कूल वाहनों की चेकिंग, 14 अधिकारियों की चार टीमें गठित
इसके बाद आरोपी बैग में रखी नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जब इसकी जानकारी पुजारी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां बुजुर्ग पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चाकू मारने वाले आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।