बरेली के बहेड़ी तहसील क्षेत्र में नव निर्मित त्रिवटीनाथ चीनी मिल में सोमवार को हवन-पूजन के साथ पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ हो गया। पूजन के बाद मिल प्रशासन ने किसान समितियों को पहला गन्ना इंडेंट जारी किया, जिससे किसानों में उत्साह देखने को मिला। चीनी मिल में 24 नवंबर से गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी।
कार्यक्रम में चीनी मिल के अध्यक्ष रामसेवक भारद्वाज, सीताराम मोहत, एमडी अश्वनी अग्रवाल, मिल संचालन मंडल के सदस्य, चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना) विनोद कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना) सुरेन्द्र उपाध्याय, अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। नए पेराई सत्र की शुरुआत को लेकर मिल परिसर में पूरे उत्साह का माहौल रहा।
किसानों से कोल्हू-क्रेशर पर गन्ना न बेचने की अपील
मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना) सुरेन्द्र उपाध्याय ने किसानों से कहा कि वे अपना गन्ना औने-पौने दामों में कोल्हू या क्रेशर पर न बेचें। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपनी संपूर्ण गन्ना फसल नव निर्मित त्रिवटीनाथ चीनी मिल को ही आपूर्ति करें, ताकि उन्हें सही कीमत और समयबद्ध भुगतान प्राप्त हो सके।
85 फीसदी स्टेटा उत्पादन शासन से स्वीकृत, किसानों को नहीं होगी दिक्कत
उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा प्रयास करके किसानों के 85 प्रतिशत स्टेटा उत्पादन को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके चलते किसी भी किसान को गन्ना सप्लाई में रुकावट या पर्चियों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सभी किसानों को उनकी निर्धारित मात्रा के अनुसार समय पर पर्चियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
