{“_id”:”691977e2d7bf9d56320148ca”,”slug”:”people-surrounded-the-police-station-against-the-big-fraudsters-of-amar-jyoti-company-in-bareilly-2025-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, पीड़ितों ने कोतवाली घेरी, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली अमर ज्योति रुहेलखंड निधि लिमिटेड कंपनी के खिलाफ लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। भीड़ ने पहले रकम जमा कराने वाले अनूप का घर पर हंगामा किया। फिर कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
कोतवाली के बाहर जुटी भीड़ – फोटो : संवाद
विस्तार
अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी बदायूं और बरेली के निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करके भाग गई है। इसी कंपनी से जुड़ी सह कंपनी अमर ज्योति रुहेलखंड निधि लिमिटेड के निदेशक पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य व शशिकांत मौर्य बरेली में कटरा चांद खां के निवासी हैं। दोनों का भांजा अनूप मौर्य पुराना बस स्टैंड के पीछे बाग ब्रिगटान में रहता है जो अपने मामाओं के साथ उसी वक्त से भागा हुआ है।
Trending Videos
अनूप के कहने पर अपनी जमापूंजी कंपनी में निवेश कर गंवा चुके कई निवेशकों ने रविवार को सुबह पहले अनूप के घर पर हंगामा किया और फिर कोतवाली पहुंच गए। इनमें शामिल महिला कृष्णा मौर्य ने कोतवाली प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अनूप के भरोसे पर उन्होंने अपना काफी रुपया कंपनी में जमा कर दिया। अब अनूप समेत कंपनी के निदेशक भाग गए हैं और उनकी रकम फंस गई है। अनूप के घरवालों से कहती हैं तो वे लोग उनको को ही धमकाते हैं। कोतवाल ने जांच का आश्वासन देकर लोगों को समझाया।