driver dies as two trucks collide on National Highway in Bareilly

मृतक कासिम का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक ट्रक चालक की पहचान शाहजहांपुर के गांव भटपुरा निवासी 25 वर्षीय कासिम खान के तौर पर हुई है। 

मृतक के भाई हाशिम ने बताया कि रविवार देर रात टिहानी से ट्रक में लकड़ी लेकर भाई रामपुर जा रहे थे। सोमवार तड़के करीब चार बजे फरीदपुर हरियाली नर्सरी के पास हाईवे पर सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिए। ट्रक की तेज रफ्तार होने से पीछे से ट्रक टकरा गया, जिसमें ड्राइवर कासिम की मौके पर ही मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें- बदायूं में दर्दनाक हादसा: स्कूल बस और वैन की जोरदार भिड़ंत, चार बच्चों समेत पांच की मौत, कई घायल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *