{“_id”:”692dbc57da54a1c5680111c9″,”slug”:”miscreants-looted-jewellery-and-cash-and-beat-him-up-when-he-resisted-in-bareilly-2025-12-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: बदमाशों ने सराफ से आठ लाख के जेवर और नकदी लूटी, विरोध पर पीटा, हवाई फायरिंग कर भागे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, शेरगढ़ (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:37 PM IST
बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार शाम लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सराफ से नकदी और गहने लूट लिए। विरोध पर सराफ को पीटा। बचाने आए ग्रामीण से भी मारपीट की। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए।
पीड़ित सराफ से जानकारी करती पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे सराफा व्यापारी को शाही-शेरगढ़ मार्ग पर छह नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया। दो बाइक पर सवार इन बदमाशों ने सराफ से 27 हजार रुपये और करीब आठ लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर लूट लिए। विरोध पर बदमाशों ने सराफ की तमंचे की बट से पिटाई कर दी। बचाने आए ग्रामीण की भी पिटाई कर दी और हवाई फायरिंग करते भाग गए।
Trending Videos
कस्बा शाही के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सुभाष रस्तोगी की सराफा दुकान शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगरिया सोबरनी स्थित चौधरी मार्केट में है। दुकान बंद कर शाम साढ़े चार बजे करीब सुभाष बाइक से घर जा रहे थे। वह शाही-शेरगढ़ मार्ग पर कुडका भट्ठा के नजदीक पहुंचे थे। तभी पीछे से दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने सराफ को धक्का देकर बाइक से गिरा दिया।
वह सराफ को तमंचों की बट से पीटने लगे। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उनसे बैग छीन लिया। बताते हैं कि घटना के दौरान गांव कुडका निवासी शेर सिंह यहां आ गए। उन्होंने सराफ को बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने शेर सिंह पर भी हमला कर दिया। आसपास के ग्रामीण जुटने लगे तो बदमाश दो हवाई फायर कर अपनी दोनों बाइक से भाग गए।