बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में भाजपा नेता व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल पर ईओ पुष्पेंद्र राठौर की ओर से कराई गई रिपोर्ट पर व्यापारी समुदाय एकजुट हो गया है। व्यापारी सुरक्षा फोरम के बैनर तले शनिवार को बैठक कर व्यापारी संगठनों के सभी प्रमुखों ने आंदोलन की रणनीति बनाई। निर्णय लिया कि दो दिन में आशीष पर दर्ज मामला खत्म न हुआ और ईओ पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई तो सभी संगठन एक साथ बाजार बंद कर धरने पर बैठेंगे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष शोभित अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बिना कोई नोटिस दिए पालिका के नियमों के खिलाफ जाकर व्यापारी राहुल गुप्ता की नवनिर्मित दुकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। विरोध में व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल बिना नोटिस किसी व्यापारी का अहित होने का तर्क लेकर ईओ से वार्ता करने गए थे।

संबंधित खबर- Bareilly News: भाजपा नेता और ईओ के विवाद ने पकड़ा तूल, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग; राज्यमंत्री से मिले व्यापारी

आरोप लगाया कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठा फंसाया गया है। इसे नगर का व्यापारी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने व्यापारियों से एक मत होकर दो दिन की मोहलत देने का आग्रह किया। कहा कि अगर व्यापारी सड़कों पर उतर आए तो आंदोलन जिले के हर कस्बे तक जाएगा। व्यापारियों ने तय किया कि वे मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। बैठक में सक्षम अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रेमपाल गंगवार, राजीव शर्मा, अजय कुदेशिया, गोविंद गुप्ता, ताहिर रजा नूरी, नदीम अंसारी, शशांक गुप्ता समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *