बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कंजादासपुर में डेयरी संचालकों ने नगर निगम की गली को अपनी संपत्ति बताते हुए वहां लगा महापौर के नाम का शिलापट हटा दिया। पुलिस की जांच के बाद गली निवासी शख्स ने अपने मकान का गेट लगाया तो दबंगों ने हमला कर दिया। घटना में तीन लोगों का सिर फूट गया। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ है। हमले की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है।

Trending Videos

कंजादासपुर निवासी नरोज खां ने अपना घर तुड़वाकर दोबारा बनवाया है। सप्ताहभर पहले उन्होंने एसपी सिटी मानुष पारीक को पत्र देकर बताया कि कुछ दूरी पर डेयरी चलाने वाले गम्मन अली व उसके भाइयों का इलाके में आतंक है। वे गली को अपनी संपत्ति बताते हैं। वह एक महीने से सड़क की ओर अपने मकान का गेट लगवाना चाहते हैं, लेकिन दबंग लगातार झगड़ा कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- बदायूं में सनसनीखेज वारदात: साईं मंदिर के पुजारी की हत्या, चांदी के दो मुकुट लूट ले गए बदमाश

नरोज खां ने बताया कि गली में अब तक चार बार नगर निगम सड़क डलवा चुका है। गली के रहने वाले सभी लोग नगर निगम को टैक्स देते हैं, लेकिन खुद को गली मालिक बताने वालों ने वहां लगे शिलापट तक को उखाड़कर दूसरी जगह रख दिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *