बरेली बवाल मामले में जेल भेजे जाने के बाद मौलाना तौकीर रजा खां और उसके करीबियों के कारनामे सामने आने लगे हैं। अब मौलाना के बहनोई समेत 10 लोगों पर जमीन कब्जाने व छेड़खानी जैसे आरोप लगाए हैं। मौलाना तौकीर पर उनके संरक्षण का आरोप है। इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम समुदाय की युवती ने मौलाना तौकीर के बहनोई मोहसिन रजा और अन्य लोगों पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि उसके वृद्ध पिता बीमार रहते हैं। इसका फायदा उठाकर मौलाना तौकीर रजा, उसका बहनोई मोहसिन रजा साजिश कर उसके पांच चाचा के संग मिलकर पिता की जमीन हथियाने के लिए धमकाते हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।
घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी
आरोप है कि पांच दिसंबर को मोहसिन रजा, रजा खान, इकराम बेग और विक्की ने घर में घुसकर उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसकी मां से छेड़खानी भी की। इनके उत्पीड़न से तंग आकर 11 दिसंबर को उसके पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की।
ये लोग सात साल से उनके परिवार को उत्पीड़न कर रहे हैं, लेकिन मौलाना तौकीर रजा के रिश्तेदार व संरक्षण होने की वजह से उन पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौलाना तौकीर जेल में है। उसके बहनोई मोहसिन व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
