
सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
बाजार की तेज चाल निवेशकों को लुभा रही है। लोग सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में जमकर निवेश कर रहे हैं। बरेली शहर का म्यूचुअल फंड कारोबार 12 हजार करोड़ को पार कर गया है। निवेश की यह रफ्तार बरकरार रही तो अगले पांच वर्षों में बरेली देश के टॉप 30 शहरों में शामिल हो जाएगा।
एक आंकड़े के मुताबिक मौजूदा वित्तीय वर्ष में करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये का निवेश बढ़ा है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा करीब नौ सौ करोड़ रुपये था। शेयर बाजार के जानकार अमित राजन ने बताया कि कोविड के बाद से लोगों में बचत व निवेश की प्रवृत्ति बढ़ी है। म्यूचुअल फंड बाजार में निवेश करने में अधिक तेजी आई है।
शोध : अंडे और चिकन खाने के शौकीन हैं तो एंटीबायोटिक भी खा रहे आप, जानिए क्या हैं इसके नुकसान
एक आंकड़े के मुताबिक 2013 में बरेली का बाजार एक से डेढ़ हजार करोड़ के बीच था जो अब 12-13 हजार करोड़ के बीच पहुंच गया है। इसमें हर साल 6-7 फीसदी की बढ़ोतरी जारी है। कोविड का संकट टलने के बाद यह गति 15 फीसदी तक गई थी। वर्ष 2050 तक अगर शहर का एयूएम एक लाख करोड़ के पार तक पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
अब कई एप आने के बाद निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिले से रोजाना छह-सात हजार आवेदन हो रहे हैं और इसमें छोटे निवेशकों की संख्या अधिक है। वे दो से 10 हजार रुपयों तक का निवेश हर महीने कर रहे हैं।