
पुलिस ने पकड़े आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सुभाषनगर इलाके में अक्सर हंगामा कर दहशत फैलाने वाले गिरोह ने कोतवाली इलाके में दुकानदार की सरेराह पिटाई व फायरिंग कर दी। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। आरोपी 20 दिन से दुकानदार को घेर रहे थे। थाना सुभाषनगर पुलिस शिकायतों पर खामोश बैठी थी।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मारुति विहार निवासी शुभम यादव ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनकी जनरल स्टोर की दुकान बड़े डाकघर के पास है। चार अक्टूबर को तिलक कॉलोनी का आकाश गुर्जर, नेकपुर का लालू रॉक और कैंट का अंकित उनकी दुकान पर आए और तीन महंगी सिगरेट लीं। रुपये मांगने पर तीनों ने उसे गालियां दीं। भीड़ जुटी तो आरोपी 54 रुपये में से 50 रुपये देकर भाग गए। उन्होंने शुभम के घर जाते वक्त रास्ते में उनकी कार पर पथराव किया।
ये भी पढ़ें- Bareilly: सहालग से पहले बाजार ने किया शृंगार, 23 नंबर से गूंजेगी शहनाई, शहर में होंगी दो हजार शादियां