Another girl was attacked by dogs and dragged for 20 meters in bareilly

कुत्तों के हमले से घायल बच्ची
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में जानलेवा हुए आवारा कुत्तों ने शुक्रवार सुबह एक और बच्ची पर हमला बोल दिया। कुत्ते बच्ची को 20 मीटर तक घसीटते हुए खेत की तरफ ले गए। उसे नोचकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। एक सप्ताह में कुत्तों के हमलों की यह तीसरी घटना है।

गांव बंडिया निवासी फरजंद अली की नौ वर्षीय बेटी चांद बी शुक्रवार सुबह घर से दुकान पर चीनी खरीदने गई थी। इसी दौरान जंगल की तरफ से आए कुत्तों ने बच्ची पर हमला बोल दिया। झुंड में आए कुत्ते अपनी अपनी तरफ खींचते हुए उसे खेत की तरफ ले गए। 

बचाने गए लोगों को भी दौड़ाया

बच्ची की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो कुत्तों ने उन्हें भी दौड़ा लिया। बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए तब जाकर कुत्तों को भगा सके। बच्ची बेहोशी की हालत में खेत में पड़ी थी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *