बरेली-पीलीभीत हाईवे पर सिथरा गांव के पास शनिवार रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बरेली के जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। इसमें बाइक चलाने वाले एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था।
पुलिस के अनुसार, पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के अजीतडांडी गांव के रहने वाले प्रेमपाल, सुनील कुमार और गोपाल बरेली से पुताई का काम करके घर जा रहे थे। रात करीब 7:30 बजे हाईवे पर स्थित सिथरा गांव के निकट पहुंचते ही नवाबगंज की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। इसमें 34 वर्षीय प्रेमपाल, 17 वर्षीय सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपाल गंभीर घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- UP: विदेश में बैठे साइबर ठग कर रहे बरेली के सिमकार्ड का इस्तेमाल, पांच एजेंटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हादसे के वक्त प्रेमपाल ने हेलमेट पहन रखा था। फिर भी उनकी जान नहीं बची। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी नवाबगंज भेजा, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। हाफिजगंज थाने के प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि दो युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।