बरेली में वन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को तस्करी कर ले जाए जा रहे 418 तोतों के साथ रामपुर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने वन विभाग की टीम को इस्लामिया गेट से सीबीगंज तक दौड़ाया। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
बृहस्पतिवार दोपहर वन विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोग एक कार में काफी संख्या में तोतों को तस्करी कर ले जा रहे हैं। टीम बताए गए स्थान पर इस्लामिया मार्केट पहुंची तो आरोपियों ने कार दौड़ा दी। वन विभाग की टीम ने पीछा करके सीबीगंज में कार को पकड़ लिया।
पांच पिंजरों में मिले तोते
कार से पांच पिजरों में रखे गए 418 तोते मिले। कार सवारों ने अपने नाम रामपुर के नूरानी गेट निवासी अर्सलान और बिलासपुर गेट निवासी राकिब बताए। रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में वन्य जीवों की तस्करी की बात स्वीकार की है।
आरोपियों से बरामद किए गए सभी तोते बच्चे हैं। तस्करी के आरोपियों के तार कहां-कहां जुड़े हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपियों के पास से मिले तोतों को वन विभाग सुरक्षित वन्य वातावरण में छुड़वाने की कार्यवाही कर रहा है।
