दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को बरेली पुलिस ने भी दीपोत्सव मनाया। पुलिस लाइन मैदान में लगभग 55,000 दीपक एक साथ जलाए गए तो पूरा परिसर जगमगा उठा। यहां पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बच्चों को मिठाइयां एवं उपहार दिए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कंबल बांटे गए। 




Trending Videos

Bareilly Police Lines lit up with 55,000 diyas on Diwali

पुलिस लाइन में अफसरों ने मनाई दिवाली
– फोटो : पुलिस


पुलिस लाइन में दीपोत्सव के दौरान एडीजी जोन रमित शर्मा, डीआईजी रेंज अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे। 


Bareilly Police Lines lit up with 55,000 diyas on Diwali

दीयों की रोशनी से जगमग हुई पुलिस लाइन
– फोटो : वीडियो


पुलिस लाइन परिसर में दीपोत्सव की तैयारी रविवार को दिन में ही शुरू हो गई थी। परिसर में सुंदर रंगोली सजाई गई। पूरे परिसर में 55000 दीपक रखे गए। शाम होते ही जब दीपक जले तो पूरा परिसर जगमग हो गया। 

 


Bareilly Police Lines lit up with 55,000 diyas on Diwali

पुलिस लाइन के ऊपर आतिशबाजी के नजारे
– फोटो : वीडियो ग्रैब


दीपोत्सव के दौरान पुलिस लाइन के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ाया गया तो अद्भुत नजारा दिखाई दिया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। यहां दीपोत्सव का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था। 

 


Bareilly Police Lines lit up with 55,000 diyas on Diwali

रिटायर्ड दरोगा के घर जाकर एसएसपी ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं
– फोटो : पुलिस


सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को घर जाकर किया सम्मानित

एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार शाम अनूठा अभियान चलाया। एसएसपी के साथ पुलिस अधिकारी कई साल पहले सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के घर गए। उनका सम्मान किया गया। एसएसपी ने सेवानिवृत्त दरोगा चरन लाल शर्मा के सिविल लाइन स्थित घर जाकर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर सीओ प्रथम आशुतोष शिवम भी मौजूद रहे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *