Bareilly Road Accident News: बरेली-नैनीताल हाईवे पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण हादसा हो गया। हाईवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे नर्सिंग की छात्राओं समेत 26 घायल हो गए। 


loader

bareilly road accident many vehicles collided with each other on Nainital Highway due to fog

घटनास्थल पर खड़ीं एंबुलेंस
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। नैनीताल हाईवे पर गांव जादौंपुर के समीप कोहरे के कारण सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में निजी मेडिकल की छात्राओं समेत 26 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। 

गांव जादौंपुर के समीप हुआ हादसा 

गुरुवार सुबह शहर में कोहरा नहीं था, लेकिन देहात क्षेत्र में घना कोहरा छाया जा रहा, जिससे दृश्यता कम थी। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे गांव जादौंपुर के समीप हाईवे पर कार से एक वाहन पीछे से टकरा गया। इसके बाद पीछे से आए कई वाहन आपस में भिड़ गए। निजी मेडिकल कॉलेज की बस भी टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *