स्वतंत्रता दिवस पर बरेली के एसपी यातायात और 18 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग श्रेणी के पदकों के लिए चिह्नित किया गया। इनमें पुलिस, एसटीएफ और जेल के कर्मचारी भी शामिल हैं। कुछ को पुलिस लाइन की परेड में तो कुछ को लखनऊ बुलाकर यह पदक दिए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर बरेली के एसपी यातायात और 18 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग श्रेणी के पदकों के लिए चिह्नित किया गया। इनमें पुलिस, एसटीएफ और जेल के कर्मचारी भी शामिल हैं। कुछ को पुलिस लाइन की परेड में तो कुछ को लखनऊ बुलाकर यह पदक दिए जाएंगे।
एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खां को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) से सम्मानित करने के लिए चिह्नित किया है। पुलिस के ही दरोगा विपिन कुमार, नवीन कुमार और राजेंद्रपाल सिंह को सिल्वर मेडल दिया जाएगा। मुख्य आरक्षी संजय सिंह, विपिन कुमार तिवारी, श्रीकांत दीक्षित को सिल्वर, इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, दरोगा रामपाल सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न मिलेगा। मुख्य आरक्षी नंदकिशोर दिवाकर, मनवीर सिंह और अनुज चौधरी को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- UP: डीआईजी अजय साहनी को तीसरी बार राष्ट्रपति पदक, मेरठ में एक लाख रुपये के इनामी को किया था ढेर