बरेली में 26 सितंबर को बवाल करके भागे मौलाना तौकीर के करीबियों व समर्थकों की तलाश तेज हो गई है। ऐसे 350 आरोपियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर उनकी लोकेशन पता की जा रही है। साथ ही, भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वाले 117 सोशल मीडिया अकाउंट की जांच भी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आईएमसी के पदाधिकारियों, सक्रिय सदस्यों और मौलाना के करीबियों ने बवाल के दौरान भीड़ का नेतृत्व किया था। बवाल के मुकदमे में इनमें से कुछ नामजद हैं तो फोटो-वीडियो से पहचान के बाद कुछ के नाम मुकदमों में शामिल किए गए हैं। इसकी भनक लगते ही वे भाग निकले। उधर,  बवाल के आरोपियों और उनके मददगारों  की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

loader




Bareilly violence Police put the phone numbers of 350 accused on surveillance

Bareilly Violence
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसे 350 लोगों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। इनमें से कुछ के फोन लिसनिंग पर लेकर भी उनकी गतिविधियों की टोह ली जा रही है। उनके परिवार के सदस्यों को उठाकर भी दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही 117 सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है। इनमें 32 एक्स और बाकी फेसबुक अकाउंट हैं, जिनके जरिये बवाल के पहले से विवादित पोस्ट किए जा रहे थे। कुछ अकाउंट ऐसे भी हैं, जिनसे बवाल के बाद भी विवादित सामग्री शेयर की गई।


Bareilly violence Police put the phone numbers of 350 accused on surveillance

Bareilly Violence
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों के सीसी कैमरों की जांच 

पुलिस का मानना है कि बवाल के बाद ज्यादातर खुराफाती कारों व बाइक से शहर से भागे होंगे। उनकी तलाश में टोल प्लाजा के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ आरोपियों के ट्रेन या बस से भागने की आशंका है। इसलिए एसएसपी ने रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज चेक कराने का आदेश दिया है। 


Bareilly violence Police put the phone numbers of 350 accused on surveillance

कई संपत्तियां हो चुकी हैं चिह्नित
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


नुकसान का आकलन शुरू, आईएमसी से होगी भरपाई

पुलिस ने कई मुकदमों में आरोपियों पर लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत भी धाराएं लगाई हैं। बवाल के दिन पुलिस की एंटी राइट गन, वायरलेस आदि की तोड़फोड़ व चोरी की गई थी। कई बैरिकेड भी तोड़ दिए गए थे। एक दंत चिकित्सक की दुकान के शीशे व दो बाइकें भी तोड़ी गई थीं। कोतवाली पुलिस अब इस नुकसान का आकलन कर रही है। कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि आईएमसी की ओर से भीड़ बुलाई गई थी, ऐसे में इस तरह के सभी नुकसान की भरपाई इसी पार्टी से की जाएगी। 


Bareilly violence Police put the phone numbers of 350 accused on surveillance

नौमहला मस्जिद मोड़ पर तैनात पुलिस बल
– फोटो : अमर उजाला


सीमा पर चेकिंग के बाद निकाले वाहन 

नमाज के मद्देनजर बृहस्पतिवार रात से जिले से लगी उत्तराखंड व प्रदेश के अन्य जिलों की सीमा पर बैरियर लगा दिए गए थे। इन सभी स्थानों पर चेकिंग के बाद ही वाहनों को निकाला गया। शुक्रवार दोपहर बाद चेकिंग हटा ली गई। हालांकि विपक्षी दलों के लोगों की जिले में आमद को लेकर पुलिस प्रशासन अभी से चौकन्ना है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *